पुलिस व गौरक्षा प्रमुख की सक्रियता से बची गौवंशों की जान
सुल्तानपुर। पुलिस एवं गोरक्षा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद सुलतानपुर काशी प्रांत उत्तर प्रदेश लल्लू तिवारी उर्फ प्रेम नारायण तिवारी पदुमरा सुलतानपुर उत्तर प्रदेश की सक्रियता से गोवंशों की जान बच गई। 29 मई 2024 थाना क्षेत्र गोसाईगंज सुलतानपुर के ग्राम पंचायत श्रवन में स्थित हिन्दू अंतेष्ठी स्थल में ही कसाईयो ने बधशाला बननी चाहिए लेकिन चौकी इंचार्ज द्वारिकागंज अमित सिंह व आरक्षी सूर्या त्रिपाठी व अन्य की तत्परता से बची गौवंशों की जान बच गई। मुखबिर से सूचना मिली कि श्रवन गांव में गो तस्कर द्वारा आधा दर्जन गौवंशों को बध हेतु बांधने की सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और पहुंचने से पहले गौवंशों को सकुशल बंधन मुक्त कर खुशहाल किया। इस तत्परता व कर्तव्य निर्वहन हेतु चौकी इंचार्ज द्वारिकागंज अमित सिंह आरक्षी सूर्या त्रिपाठी व अन्य हमराही सहयोगियों का बहुत बहुत शुभकामनाए।
Tags
अपराध समाचार