सरकार के नुमाइंदों की मिलीभगत से पीएम आवास के निर्माण को आए धन का बंदर-बांट
प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर ब्लॉक में गांव सकूहाबाद निवासी रामचंद्र वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा ने जनपद प्रतापगढ़ के जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही गहिरी निवासिनी नेहा देवी पत्नी कमलेश वर्मा के नाम पीएम आवास स्वीकृत हुआ जिसमें बिना आवास का निर्माण कराए पैसा निकाल लिया गया। 20 18-19 में बने आवास का फोटो खींचकर जिओ ट्रैकिंग कर दिया जिससे पैसा पास हो गया। संबंधित अधिकारियों के मिली भगत से आवास का पैसा बंदर बांट कर लिया गया है। बड़ा सवाल यह उठता है क्या अधिकारियों को नहीं रहा शासन प्रशासन का डर, मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बार बार शिकायत पर भी नहीं हो रही है उच्च स्तरीय जांच। देखना यह होगा कब तक होती है इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई।
Tags
विविध समाचार