हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कटका क्लब ने राहगीरों में वितरित किया शरबत
गुप्तारगंज, सुल्तानपुर। हिंदी पत्रकारित दिवस के अवसर कटका क्लब सामाजिक संस्था की ओर से गुप्तारगंज रेलवे फाटक के पास राहगीरों को ठंडा ठंडा शरबत पिलाकर गर्मी से निजात दिलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व संस्था के विमल तिवारी महेंद्र गुप्ता ने किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने बताया कि समाज में बेहतर बदलाव लाने के लिए पत्रकारिता एक बेहद सशक्त हथियार है। हर वर्ष 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन पहला हिंदी अख़बार "उदन्त मार्तण्ड" प्रकाशित किया गया था। इस अवसर पर भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए प्रतिदिन नि:शुल्क पेय जल व बीच बीच में शिविर के मध्यम से शरबत का वितरण किया जा रहा है। वही विमल तिवारी ने बताया कि संस्था के द्वारा निरंतर गर्मी से राहत हेतू संस्था के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन चलाए जा रहे हैं । संस्था के दो वर्षगांठ पर पांच जून को संस्था विश्व पर्यावरण दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस मौके पर रवी प्रकाश तिवारी, प्रिंस तिवारी, महादेव पाल, लकी, अनमोल, शनि, रोहिताश, सुधीर यादव आदि लोग उपस्थित रहें।
Tags
विविध समाचार