अनियंत्रित कार की टक्कर में बाइक सवार दंपति हुए गंभीर रूप से घायल
केएमबी जगन्नाथ मिश्रा
सुल्तानपुर- अनियंत्रित कार चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर,दोनो गंभीर रूप से हुए घायल। सूचना पर मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज वलीपुर विजय कुमार गुप्ता ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बाइक सवार की पहचान संजय गौतम पुत्र ननकू और विधोसमा पत्नी संजय गौतम निवासी ढोमनपुर थाना कुड़वार के रूप में हुई।कार पर सवार चालक सहित सभी मौके से हुए फरार।पुलिस ने कार नम्बर UP 44 AY 2539 व बाईक नम्बर UP 44 V 8085 को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।बल्दीराय थाना क्षेत्र के सुलतानपुर-हलियापुर मार्ग के वलीपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप की दुर्घटना।
Tags
विविध समाचार