MGKD इंग्लिश मीडियम विद्यालय शिवगढ़ द्वारा निकल गई मतदाता जागरूक रैली
सुल्तानपुर। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवगढ़ बाजार में संचालित MGKD इंग्लिश मीडियम विद्यालय द्वारा मतदाता जागरूक रैली विद्यालय से निकाल कर गांव में भ्रमण कराया गया बच्चों द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया कई जगह समाज सेवियो द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह बच्चों के माध्यम से लोगों को अपने मत का अधिकार और मतदान करने के लिए जागरूक किया मतदान के दिन अपने घर से निकाल कर अपने मत का प्रयोग करें हर व्यक्ति का कर्तव्य होता है मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग जरूर करें यह विद्यालय समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का कार्य बच्चों के माध्यम से करता रहता है मतदाता जागरूक रैली में मौजूद रहे अध्यापक गण अखिलेश सिंह मीरा सिंह अंजू श्रेया सिंह मीरा दुबे पूनम सिंह प्रियांशु सिंह प्रीति पांडे श्रद्धा तिवारी एवं जय शंकर साहू सतीश गुप्ता सुशील गुप्ता राजू मौर्य एवं ग्रामवासी
Tags
चुनाव समाचार