गृह विज्ञान में डॉ0 अर्चना शुक्ला को मिली पी0एच0डी0 की उपाधि
केएमबी ऋतिक मिश्रा
सुल्तानपुर। क्षेत्र के विवेकानंद नगर शास्त्री नगर के रहने वाले अद्या शंकर शुक्ल प्रबन्धक बड़ौदा यू0 पी0 बैंक सेवानिवृत्त की पुत्री डॉक्टर अर्चना शुक्ला को पी0एच0डी0 की उपाधि मिली है। डॉक्टर अर्चना शुक्ला ने महाराजा अग्रसेन हिमालयन, गढ़वाल, विश्वविद्यालय उत्तराखंड से गृह विज्ञान विषय मे रिलेशनशिप बिटवीन सोशियो इकोनामिक फैक्टर्स एंड न्यूट्रिशनल स्टेटस एमंग चिल्ड्रन 6 से 14 ईयर इन रूरल एरियाज ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट सीतापुर उत्तर प्रदेश पर शोध कार्य किया। डॉ अर्चना शुक्ला ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवारिक जनों के साथ-साथ अपनी मार्गदर्शन गाइड डॉक्टर अनीता वर्मा को दिया।
Tags
शिक्षा समाचार