सत्तर वर्षीय वृद्ध ने 15 वर्षीय किशोरी से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ, किया पुलिस के हवाले
बल्दीराय,सुल्तानपुर। सत्तर वर्षीय वृद्ध को पंद्रह वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ रेप करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी वृद्ध का ग्रामीणों ने वीडियो रिकॉर्ड भी किया। हैरत की बात यह है कि वृद्ध ने किशोरी की आबरू की कीमत सौ रूपए लगाई थी। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर रेप व लैंगिक अपराध अधिनियम के तहर केस दर्जकर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता की मां के आरोप के मुताबिक आरोपी वृद्ध दशरथ (70 वर्ष) उसकी पंद्रह वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। वृद्ध किशोरी को लेकर गांव के बगल सुनसान में एक झोपड़ी में लेकर गया। जहां वो किशोरी से जबरन रेप करने लगा। किशोरी ने मदद के लिए गुहार लगाया तो आसपास के लोग दौड़कर झोपड़ी के पास पहुंचे। दोनों नग्न अवस्था में थे। ग्रामीणों ने वृद्ध को मौके से पकड़ा और वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसमें नाबालिग किशोरी कह रही है कि आरोपी वृद्ध उसे ये कहकर लेकर आया कि तुम्हें सौ रूपए दूंगा जैसे कहें वैसे करो। हालांकि वृद्ध का कहना है कि किशोरी उससे सौ रूपए मांग रही थी। फिलहाल ग्रामीणों ने पुलिस को फोन करके बुलाया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। एसओ बल्दीराय आर.बी सुमन ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसकी मां की तहरीर पर आरोपी दशरथ के विरुद्ध रेप व लैंगिक अपराध अधिनियम के तहत केस दर्जकर उसे जेल भेजा जा रहा है।
Tags
अपराध समाचार