15 घंटे बाद तीसरे मासूम का शव बरामद करने में एसडीआरएफ को मिली सफलता
केएमबी संवाददाता सुल्तानपुर। बीती शाम गोमती नदी में डूबे तीनों बच्चों के शव बरामद हो गए हैं। दो शवों को जहां सुबह स्थानीय गोताखोरों ने ढूंढ निकाला था, तो वहीं एसडीआरएफ ने तीसरे बच्चे का शव बरामद कर लिया है। तीन तीन मौतों के बाद परिवार में जहां कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।मामला है नगर कोतवाली के वल्लीपुर गांव का जहां गुरुवार की देर शाम पांचोंपीरन कस्बा गांव के रहने वाले फरहान, शहनवाज, रेहान जयसिंहपुर कोतवाली के गणेशपुर कैथोली गांव का रहने वाला आबिद घर से खेलने के लिए निकले। खेलते खेलते ये सभी गोमती नदी के किनारे पहुंचे और कपड़ा उतार कर गोमती नदी में नहाने लगे। इसी दरम्यान ये सभी बच्चे नदी में डूबने लगे। इस दौरान डूब रहा रेहान किसी तरह बच गया और नदी से बाहर निकल गया और बाकी तीनों बच्चे नदी में डूब गए। आनन फानन रेहान घर पहुंचा और उसने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। बच्चों के डूबने की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। रात तक चले सर्च ऑपरेशन में बच्चों का पता नही चल सका। वहीं सुबह स्थानीय गोताखोरों ने दोबारा ढूढना शुरू किया तो गोमती नदी रेलवे ब्रिज के पास शाहनवाज और फरहान का शव बरामद हो गया था जबकि तीसरे मासूम की तलाश जारी थी। जिला प्रशासन के अनुरोध पर पहुंची एसडीआरएफ ने तीसरी की तलाश शुरू की तो करीब 11 बजे आबिद का भी शव बरामद हो गया। तीन तीन मासूमों की मौतों से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
Tags
विविध समाचार