अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एसएसटी दल द्वारा 2.76 लाख रूपये की राशि की गई जप्त
केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े
छिन्दवाड़ा/ 22 जून 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिले के चेक पोस्ट नाकों पर एसएसटी व एफएसटी दल द्वारा निरंतर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में एसएसटी दल द्वारा गत दिवस परतापुर कुंडाली चेक पोस्ट में 276650 रुपये की राशि जप्त की गई। यह कार्यवाही दल प्रभारी श्री हारून अंसारी, आरक्षक श्री रवि पडवार, ग्राम रोजगार सहायक श्री शिवचरण डहेरिया, श्री नरेश कवरेती, श्री सहताब भलावी और कोटवार श्री शंकर डहेरिया व श्री पंचम डहेरिया, वीडियो ग्राफर श्री देवेंद्र यादव की मौजूदगी में की गई।
Tags
अपराध समाचार