शिवराज सहित मोदी मंत्रिमंडल में एमपी से 5 चेहरे लेंगे शपथ
प्रधानमंत्री आवास पर चाय पार्टी में शिवराज सिंह, दुर्गादास उइके, वीरेंद्र कुमार और ज्योतिरादित्य सिंधिया। प्रधानमंत्री आवास पर चाय पार्टी में शिवराज सिंह, दुर्गादास उइके, वीरेंद्र कुमार और ज्योतिरादित्य सिंधिया। मोदी मंत्रिमंडल में कौन-कौन चेहरे होंगे। इसकी तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है। मध्यप्रदेश से 5 चेहरे शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक, सावित्री ठाकुर और दुर्गादास उईके मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। ये सभी सांसद रविवार को नरेंद्र मोदी के आवास पर चाय पर बैठक में शामिल भी हुए हैं।
विदिशा सीट से सांसद चुने गए शिवराज सिंह चौहान पहली बार केंद्रीय मंत्री बनेंगे। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री थे। उन्हें इस बार फिर मौका मिलने जा रहा हैं। वहीं बैतूल से सांसद दुर्गादास उईके और धार से सांसद सावित्री ठाकुर भी पहली बार केंद्र में मंत्री बनने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इनमें से तीन सांसदों को कैबिनेट मंत्री तो दो सांसदों का राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। मध्यप्रदेश से इन 5 चेहरों में दो ओबीसी, दो एसटी और एक एससी वर्ग से आते हैं। इन 5 चेहरों से पूरे मध्यप्रदेश को कवर करने की कोशिश की गई है। शिवराज सिंह चौहान (मध्य भारत), ज्योतिरादित्य सिंधिया (ग्वालियर-चंबल), डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक (बुंदेलखंड), सावित्री ठाकुर (मालवा-निमाड़) और दुर्गादास उईके (नर्मदा पट्टी) से आते हैं। बता दें कि एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही मंत्री भी शपथ लेंगे।
Tags
विविध समाचार