नव विवाहिता की गैलेंडर मशीन से गला काटकर हत्या, खौफनाक मर्डर से दहला पनियरा
महाराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के पुराना खूठा कस्बे में 19 विवाहिता की गै लेंडर मशीन से गला काटकर हत्या कर दिया गया, चर्चा है कि महिला गर्भवती थी सूचना पर मौके पर एसपी सीओ भी पहुंच कर जांच पड़ताल किया, घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा है और पुलिस तैनात है, बताया गया कि अमरजीत पासवान ने अपने पुत्र अजय की शादी एक साल पूर्व कोठी बार थाना क्षेत्र के गौरा दुबे निवासी विनोद पासवान की पुत्री पूनम के साथ की थी, पति पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था चर्चा है कि अजय अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता था और किसी दूसरी महिला के साथ उसके संबंध थे, मृतक के भाई संदीप ने बताया मंगलवार की सुबह मायके वालों को उसकी बहन की सास,ने फोन पर बताया कि उसकी बहन की तबीयत खराब है, और अंदर से दरवाजा बंद कर कमरे में है दरवाजा नहीं खोल रही है, मायके वाले जब पहुंचे तो दरवाजा खोलकर अंदर गए तो पूनम का 100 कमरे में खून से लठपत पड़ा था, उसका गला गै लेंडर मशीन से काटा गया था सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, बताया गया कि वही बगल में रात में डीजे बज रहा था जिस कारण किसी को रात में कुछ पता नहीं चल सका सुबह जब पुलिस पहुंची तो घटना सुनकर लोग चर्चा करने लगे, मृतिका का पति टाइल्स लगाने का काम करता था एसपी सुमेंद्र मीणा ने बताया मंगलवार को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला संदिग्ध परिस्थिति में शव घर के अंदर पड़ा हुआ है, मेरे द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया इस संबंध में परिजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है परिजनों द्वारा पति सांस और अन्य पर आरोप लगाए गए हैं इन सब आरोपियों को नाम जद किया गया है, इनसे पूछताछ की जा रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, बाकी पूछताछ चल रहा है जल्द ही खुलासा हो जाएगा।
Tags
अपराध समाचार