अधिवक्ताओं ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए डीएम निशा अनंत के प्रतिनिधि को सौपा मांगपत्र
अमेठी। निष्पक्ष मतगणना को लेकर जिलाधिकारी निशा अनंत के कार्यालय पहुंचा अधिवक्ताओ का प्रतिनिधि मंडल और सौपा मांगपत्र। एग्जिट पोल सामने आने के बाद आम जनमानस में चल रही प्रतिक्रिया को लेकर सौपा मांगपत्र। निष्पक्ष व पारदर्शी मतगणना कराये जाने की उठाई मांग। सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ताओं के संविधान बचाने के संघर्ष के आवाहन के बाद अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा अमेठी।स्थानीय अधिवक्ताओं के साथ दर्जनों अधिवक्ताओ ने जिला अधिकारी निशा अनंत के प्रतिनिधि को सौपा मांग पत्र। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार मत गणना कराए जाने की उठाई मांग। केंद्रीय चुनाव आयोग व राज्य चुनाव आयोग को भेजी मांग पत्र की प्रतिलिपि। वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक यादव अमोल बाजपेई राहुल मिश्रा मदन तिवारी राजन शुक्ला मो कमर खान अधिवक्ता रोहित अवस्थी जनार्दन शुक्ला राम मनी मिश्र बालमुकुंद लाल आनंद सक्सेना मदन तिवारी अश्वनी पांडेय सतीश पाठक वीरेंद्र कुमार मिश्रा अरविंद कुमार शुक्ला मुकेश कुमार पांडेय देवानंद मिश्रा शैलेंद्र त्रिपाठी कृष्णमणि दूबे रविंद्र कुमार मिश्रा शिवम तिवारी जगन्नाथ पाल रामफेर अनंत त्रिपाठी धर्मेंद्र सिंह समेत तीन दर्जन अधिवक्ता रहे मौजूद।
Tags
चुनाव समाचार