लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम से उत्साहित कांग्रेसियों ने निकाली धन्यवाद यात्रा

लोकसभा चुनाव में  बेहतर परिणाम से उत्साहित कांग्रेसियों ने निकाली धन्यवाद यात्रा

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम आने से कांग्रेसियों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में विधानसभा 189 सदर (जयसिंहपुर) में कांग्रेसियों द्वारा "धन्यवाद यात्रा" निकाल कर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में सुबह 10 बजे के आस पास भारी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सदर विधानसभा के आयुपुर चौराहे पर एकत्रित हुए, जहां से धन्यवाद यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा आयुपुर से बरौसा चौराहा, जयसिंहपुर नहर चौराहा, बगिया चौराहा, पीढ़ी होते हुए सेमरी बाजार, बिरसिंहपुर, पाल नगर से कालीगंज बाजार होते हुए गौसेसिंहपुर से चौहानपुर बाजार, मोतिगरपुर होते हुए पांडेयबाबा बाजार मे नुक्कड़ सभा कर धन्यवाद यात्रा का समापन किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को अभूतपूर्व आशीर्वाद देते हुए भारी बहुमत से चुनाव जिताया है। इस समर्थन के लिए इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल से जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जनता के हित के लिए संघर्ष व सेवा में सदैव तत्पर रहेगा और जन समस्याओं के निदान के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा, उन्होंने सुल्तानपुर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीतने के लिए जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी अनिल सिंह व डा रामशरण गौतम,वरिष्ठ नेता हर्ष नारायण मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश पाठक,ब्लाक अध्यक्ष राजेश ओझा, पीसीसी सदस्य योगेश पांडेय,दयाशंकर पाठक, जिला महासचिव डीसी पांडेय व सुनील शर्मा,ब्लॉक प्रभारी प्रदीप सिंह, अनिल पांडेय, पिंटू पांडेय, अरविंद यादव, राम भुआल राजभर, विश्वनाथ शुक्ला, अनिल तिवारी, सुरेश कुमार, रामकेवल तिवारी, विनोद पांडेय, इसरार खान, आले हसन, फिरतू राम, शमीम खान, शिवदयाल, शिव पूजन सिंह, इंद्र केश शर्मा, राकेश ओझा,राधेश्याम मिश्रा, महेश, जेठू पांडेय, नितिन मिश्र, सुरेश गौतम फेकू राम महेंद्र पांडे मोबीन अहमद अंजनी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال