राज्य एवं जिला स्तरीय मेधावियों को चेक व टैबलेट देकर किया गया सम्मानित
सुलतानपुर 29 जून। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ब्लाक प्रमुख दूबेपुर प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर सहित अभिभावकों की उपस्थिति में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष-2024 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य स्तरीय मेरिट में प्रथम 04 से 10 स्थान प्राप्त करने वाले जनपद के कुल-08 मेधावी छात्र व छात्राओं को व जनपद स्तरीय मेरिट में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले 16 मेधावी छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस प्रकार कुल-24 मेधावी छात्र व छात्राओं का सम्मान जनपद में किया गया।
ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय मेरिट में प्रथम 05 स्थान में सम्मिलित जनपद के कुल-4 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मा0 जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों द्वारा देखा व सुना गया। राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक मेधावी विद्यार्थियों को रू0 एक लाख का चेक व टैबलेट प्रदान किया गया तथा जनपद स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक मेधावी विद्यार्थियों को रू0 21,000/- व टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार