जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न
सुलतानपुर। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकृत लाभाथिर्यों के पोषण ट्रैकर पर वजन फीड किए जाने की समीक्षा की गई, जिलाधिकारी द्वारा आंगनवाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से शत्-प्रतिशत लाभार्थियों का वजन फीड किये जाने हेतु समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया। हाट कुक्ड मील की समीक्षा में पाया गया कि जनपद के 298 नान को-लोकेटेड आंगनवाडी केन्द्र हैं, जिनमें ग्राम पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत के सहयोग से बर्तन क्रय किया जाना है जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत को बर्तन क्रय किये जाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देेश दिए गये। रवीश्वर कुमार राव जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 106 आंगनवाडी केन्द्र तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 119 आंगनवाडी केन्द्र निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिलाधिकारी द्वारा समयान्तर्गत निर्माण पूर्ण कराये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आंगनवाडी केन्द्र के निर्माण की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं, जिलाधिकारी द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकरियों को प्रास्ताव प्राप्त कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय के निर्माण हेतु समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि भूमि का चिन्हांकन कर प्रस्ताव उपलब्ध करायें। पोषण पुनर्वास केन्द्र की समीक्षा में पाया गया कि माह मई, 2024 में 33 बच्चे भर्ती हुए। जिलाधिकारी द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकरियों को विशेष अभियान चलाकर सैम-मैम का चिन्हांकन कराये जाने के निर्देश दिए गये। बैठक में अंकुर कौशिक मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साअधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार