ब्लॉक मुख्यालय दुबेपुर पर सुंदर कांड के बाद संपन्न विशाल भंडारे में हजारो भक्तो ने चखा प्रसाद
दूबेपुर- सुलतानपुर। दूबेपुर ब्लॉक मुख्यालय पर आजादी के बाद से बहुत जनप्रतिनिधि आए और गये विकास का खाका भी खीचे, लेकिन इस ब्लॉक मुख्यालय पर कभी कोई धार्मिक आयोजन नही हुआ।
ये पहली बार हुआ है जब दूबेपुर ब्लाक प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल ने ब्लाक मुख्यालय पर धार्मिक आयोजन संपन्न कर एक लकीर खींच दी सबसे बड़ी बात तो ये है कि उक्त कार्यक्रम ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार पर आयोजित हुआ। ब्लाक प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल ने कहा कि मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करने का विशेष फल प्राप्त होता है, ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है, इस बड़े मंगल में लोगों की बड़ी आस्था है, जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है, भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए जगह-जगह पानी पिलाने की व्यवस्था की जाती है, बड़ा मंगल हनुमान जी की उपासना का दिन है । ऐसी मान्यता है कि सतयुग में ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन विप्र रूप में हनुमान जी ने वन में भटकते हुए प्रभु श्री राम जी से मुलाकात की थी,एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार द्वापर युग में इसी दिन बजरंगबली ने बूढ़े वानर का रूप रखकर भीम के बल के घमंड को नष्ट किया था। श्री सिंह ने कहा कि सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि जब तक यह धरा विद्यमान रहेगी, तब तक बजरंगबली इस धरती पर विचरण करते रहेंगे, ऐसे में इस पराक्रमी वीर और जागृत देव की अनुकंपा से हमारे सारे बिगड़े काम बन सकते हैं। कार्यक्रम मे वीडिओ दूबेपुर दिव्या सिंह, एडीओ पंचायत सतीश चंद्र श्रीवास्तव, मनोज पांडेय, रवी सिंह, बृजेश तिवारी रमेश लाला, पल्लर शर्मा, प्रधान अमित तिवारी, शेखर सिंह सूरज सिंह, सत्यम सिंह, संजय पांडेय, डा अशोक कुमार सिंह, बब्लू सिंह प्रधान, नागेंद्र सिंह, हंसराज, मुन्ने, संजय मिश्रा, मुकेश यादव सहित सैकडै लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार