पोखर निर्माण कार्य योजना में बन रहे डेम में नाबालिक बच्चों से करवाई जा रही है मजदूरी
बिछुआ न्यूज़:- बिछुआ तामिया जनपद पंचायत अंतर्गत सिधौली पंचायत के अंतर्गत उमरवाह ग्राम में बन रहे लाखो रुपए से बन रहे निर्माणाधीन डेम में कुछ नाबालिगों से मजदूरी कार्य कराया जा रहा था मजदूरी कर रहे बच्चे से उसकी उम्र जाननी चाही जिस पर नाबालिग बच्चे ने अठ्ठारह वर्ष पूरे होने की बात कही हमारे संवादाता ने जब आधार कार्ड मांगे जाने पर नाबालिग ने कहा अभी सत्रह पूरे हुए हैं नाबालिगों को मजदूरी कार्य में लगाए जाने के बाद अक्सर ग्राम पंचायत सिधौली के मेट राजेश ताराम उन्हें यह भी सीखा देते हैं कि किसी प्रकार की पूछताछ में अपनी आयु अठ्ठारह वर्ष बतानी है।
सामान्य रूप से मजदूरी कार्य में लगे नाबालिग भी स्वयं को बालिग बताते हैं यही नजारा भी देखने मिला जब हम उमरवाह ग्राम में बन रहे निर्माणाधीन डेम में पहुंचे तो हमे नाबालिग बच्चे कार्य करते मिले जब काम कर रहे नाबालिग बच्चे से उसकी उम्र पूछी तो उसने कहा कि वह अठ्ठारह वर्ष का हो गया है जिस पर उससे आधार कार्ड मांगा तो नाबालिग ने बताया कि उसका आधार कार्ड उसके पास नहीं है।
जन्म तिथि व स्कूल की पढ़ाई के संबंध में पूछे जाने के बाद बच्चे ने कहा कि वह सत्रह वर्ष के आसपास है यही स्थिति अन्य नाबालिग मजदूरों के साथ दिखाई दी चौदह व पंद्रह वर्ष के बच्चे भी स्वयं को बालिग बताते नजर आए टीम ने जब सचिव को फोन किया तो उनका फोन नही लग पाया वही जब मेट को हमारे द्वारा फोन किया गया तो मेट राजेश टर्म द्वारा कहा गया की जहा भी शिकायत करना हे कर दो हमारा कुछ नही होगा,अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की जिस पर पता चला कि अन्य मजदूरों के साथ नाबालिग बच्चे भी कार्य करने के लिए पहुंचे हैं अब देखना ये है की प्रशासन के उच्च अधिकारी इस मामले में ग्राम पंचायत सिधौली के सचिव और मेट राजेश ताराम पर क्या कार्यवाही करते हे।
Tags
विविध समाचार