विषैला पदार्थ पीने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
केएमबी गणेश तिवारी
सुल्तानपुर/अखंड नगर थाना अंतर्गत निवासी ग्राम सभा रूपईपुर जियालाल राजभर की सुपुत्री उम्र लगभग 22 वर्ष विषैला पदार्थ खाने से हुई दर्दनाक मौत। सूत्रों की माने तो आज सुबह सुमित कुमार ने अपने घर में जहर खा लिया जब इसकी सूचना परिवार वालों को मिली तो परिजन आनन फानन में अखंड नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक होते हुए जिला अस्पताल अंबेडकर नगर के लिए रिपोर्ट कर दिया। जहां इलाज के दौरान सुमित कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया। बॉडी को कॉपी करने के लिए जिला अंबेडकर नगर में ले जाया गया। जहां पर सुरक्षा के बाद लाश को मृत घोषित कर दिया जाएगा, वहां तक सुरक्षा की क्रिया चल रही थी। भगवान् का ध्यान करना है। इस जहर पीने का क्या कारण है। इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस प्रशासन कारण का पता लगाने में जुटी हुई है।
Tags
अपराध समाचार