पंचायत सहायकों ने पंचायतीराज मंत्री को सौंपा ज्ञापन, मानदेय बढ़ाने की कही बात

पंचायत सहायकों ने पंचायतीराज मंत्री को सौंपा ज्ञापन, मानदेय बढ़ाने की कही बात

केएमबी ऋतिक मिश्रा
सुलतानपुर. लोकसभा चुनाव के बाद सक्रिय हुए उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर शनिवार को सुलतानपुर पहुंचे। इस दौरान जनपद के पंचायत सहायकों ने अपनी समस्या और मानदेय वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपा। पंचायत सहायक संघ सुलतानपुर के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायत सहायक ग्राम पंचायत का केंद्र बिंदु है। संघ के महासचिव अकुंश यादव ने पंचायती राज मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि पंचायत सहायकों का अल्प मानदेय उनके आर्थिक और मानसिक रुप से शोषण का कारण बना हुआ है। इसलिए पंचायत सहायकों के मानदेय में बढ़ोतरी की जानी चाहिए। संघ के जिला उपाध्यक्ष किसलय ने कहा कि पंचायत सहायकों को मिलने वाला मानदेय ग्राम निधि से न देकर सीधा राज्य के माध्यम से डीबीटी कराया जाए।
राधेश्याम ने मंत्री से बात करते हुए कहा कि पंचायत सहायक सरकार की योजनाओं का नियमित और सुचारू रूप से क्रियान्वित कर रहे हैं जिसका सीधा लाभ ग्राम पंचायत के प्रत्येक नागरिक को मिल रहा है। इसलिए पंचायत सहायकों के भविष्य को देखते हुए अनुबंध समाप्त कर समूह ग का कर्मचारी घोषित किया जाना चाहिए। ज्ञापन लेने के बाद पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पंचायत सहायकों को आशावश्न देते हुए कहा कि आप सभी धैर्य बनाए रखें। इस संबंध में विचार विमर्श करके माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराऊंगा कि मनरेगा मजदूर से भी ज्यादा खराब हालत विभाग के पंचायत सहायकों की है और उनसे मानदेय बढ़ाने के लिए अनुरोध करूंगा। साथ ही पंचायत सहायकों की अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श करके जल्द से जल्द निराकरण कराया जायेगा।इस दौरान भदैया ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण कुमार, जयसिंहपुर ब्लॉक अध्यक्ष आयुष तिवारी, लंभुआ ब्लॉक अध्यक्ष पवन सरोज, धनपतगंज ब्लॉक अध्यक्ष लवकुश कुमार, अखंडनगर ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार, दोस्तपुर ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार, प्रांजुल तिवारी, विपिन यादव, उदयराज भारती, सौरभ शर्मा, श्वेता मिश्रा, प्रतिभा देवी, निकिता, शशी भारती, रूपम, रूबी, अंजनी मौर्य, निशा कुमारी, अनुपम कनौजिया, प्रदीप कुमार, राजकुमार, सलमान हवलदार वर्मा, संदीप यादव, रामहित राजभर, ज्योति, करिश्मा, सद्भावना, असलम, विशाल, अनुराग समेत बड़ी संख्या में पंचायत सहायक मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال