गंगा दशहरा के पावन पर्व पर जिले के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल "धोपाप" पर उमङा आस्था का सैलाब
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जिले के पौराणिक स्थल धोपाप धाम पर गंगा दशहरा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमङ पड़ा है। भीषण गर्मी को धता बताते हुए श्रद्धालुओं ने आदि गंगा मां गोमती के पावन तट धोपाप में आस्था की डुबकी लगाई। पौराणिक मान्यता है कि धोपाप धाम में गंगा दशहरा के दिन स्नान करने से लोगों के पाप धुल जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि रावण के वध के उपरांत श्रीराम को ब्रह्म हत्या का पाप लगा था, तब ऋषियों मनीषियों ने उन्हें धोपाप धाम पर स्नान एवं दान करने की सलाह दी थी। तब से लेकर आज तक गंगा दशहरा का पावन पर्व इस तरीके से चला आ रहा है और लोग यहां गंगा दशहरा के दिन आकर स्नान एवं दान कर अपने आप को कृतार्थ करते हैं।
Tags
विविध समाचार