विपक्षियों के जाल में उलझा कुनबा, पुस्तैनी आबादी पर बने छप्पर को उठाने से मना कर रहे दबंग
केएमबी जगन्नाथ मिश्रा
सुलतानपुर- हत्या के जुर्म में जमानत पर रिहा भाइयों के बुने जाल में उलझकर कुनबा हैरान-परेशान है। पुस्तैनी आबादी की जमीन में बने मकान व पेड़ों पर कब्जा करने के बाद भी जी न भरा तो छप्पर के नीचे जीवन यापन कर रहे परिवार को गिरने के बाद उठाने से मना कर रहे हैं। जिसके चलते कुनबा बरसात के मौसम में खुले रह रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला सदर तहसील क्षेत्र के शिवबंश दूबे का पुरवा से जुड़ा है। जहां के रहने वाले अजय वर्मा पुत्र स्व.माता प्रसाद नें डीएम को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि गांव के ही राजनरायन,रुद्र नरायन और दीप नरायन पुत्रगण पारसनाथ तिवारी हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं,जो जमानत पर बाहर हैं। इस मामले में पीड़ित के बड़े भाई कल्लू वर्मा गवाह हैं। जिससे खार खाकर तीनों भाई उनकी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। पीड़ित का कहना है कि उक्त लोग यहां नेवासेदार हैं और करीब 20 वर्ष पहले उनके बाबा से पुस्तैनी आबादी का थोड़ा सा हिस्सा बैनामा लिया था। जिसकी आड़ में उक्त आबादी का पूरा हिस्सा हड़पना चाहते हैं। इतना ही नहीं विभिन्न न्यायालयों में फर्जी मुकदमा दायर कर पीड़ित व उसके परिवार को हैरान-परेशान कर रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि उसके बाबा द्वारा बनाया गया दो कमरे का मकान व पेड़ इन्होने दबंगई के बल पर कब्जा कर रखा है। पीड़ित व परिवार छप्पर डालकर किसी तरह जीवन यापन करता है। कुछ दिन पहले पुराना छप्पर गिर गया। जिसे विपक्षी उठाने से मना कर रहे हैं। ऐसे में पूरा परिवार व जानवर खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं।
Tags
विविध समाचार