क्रिकेट मैच में हूटिंग करने पर बल्ला घूमाने से घायल किशोर ने तोड़ा दम
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। क्रिकेट मैच के दौरान लापरवाही पूर्वक बैट घूमाना एक किशोर के लिए जानलेवा साबित हुआ। बैट को घूमाते समय चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया जहां पहुंचते ही वह बेहोश हो गया। गंभीर हालत में डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टर ने उसे डेड घोषित कर दिया। घटना मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के डींगुरपुर बनकेगांव की है, जहां शुक्रवार शाम गांव के दर्जनों लड़के क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान बैटिंग कर रहा एक युवक आउट हो गया तो बच्चे हूटिंग करने लगे। झुंझलाहट में युवक ने बैट घूमा दिया, लेकिन बैट घुमाते हुए उसने यह नहीं देखा कि आसपास तो कोई नहीं है। नतीजा यह हुआ कि युवक के बैट घुमाते ही किशोर एजाज (16) वहां पहुंच गया और बैट सीधे उसके कान के नीचे जा लगा और वह तत्काल अचेत होकर जमीन पर जा गिरा। इस पर बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़ पड़े और तत्काल उसे सीएचसी मोतिगरपुर लेकर पहुंचे। सीएचसी के डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया।इमरजेंसी में डॉक्टर ने किशोर को डेड घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव हॉस्पिटल से घर ले गए हैं।
Tags
विविध समाचार