बीते रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने युवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
सुल्तानपुर। बीती शाम जिले के गुप्तारगंज बाजार में बदमाशों ने एक सनसनी वारदात अंजाम देते हुए एक व्यापारी को गोली मार दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा जिला अस्पताल हाल जानने पहुंचे। सुल्तानपुर में बीती देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने गल्ला व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के साथ साथ हमलावरों की तलाश में जुट गई है। मामला कूरेभार थानाक्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार का है, जहां बीती देर शाम राजेश उर्फ रोहित जायसवाल नाम का व्यापारी सड़क के खड़ा था। इसी समय बाइक सवार बदमाश उसके पास पहुंचे और उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।आनन-फानन में रोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना लगते ही पुलिस के आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं तथा इसके साथ साथ हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
Tags
अपराध समाचार