नाली विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, एक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर
सुल्तानपुर भदैयां कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत महानपुर ग्राम सभा मे शनिवार को सुबह बरसात का पानी सड़क पर बहने के कारण दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और इट पथराव हुई है। घटना मे एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया जिनमें से एक की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया गया की महानपुर ग्राम सभा निवासी प्रज्ञानंद पुत्र पुन्नवासी ने बताया की बरसात का पानी सड़क पर बह रहा था जो सड़क के रास्ते मेरे घर में भर रहा था। जैसे मैं सड़क से हल्की मिट्टी निकाल कर अपने घर के सामने मेड़ बंध रहा था। ताकि बरसात का पानी घर में ना जाने पाए। इस बात को लेकर महानपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज, वा उनके पुत्र सिपाही कमल कुमार, राम रतन ने एक होकर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हाथ लात घुसो से मारपीट कर घायल कर दिया जिसकी तहरीर पर कोतवाली देहात की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर किया गया है।।वहीं पर दुसरे पक्ष प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
क्या कहते हैं प्रभारी निरीक्षक
वही पर कोतवाली देहात प्रभारी का कहना है की दोनों पक्ष की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार