पांच करोड़ की लागत से बने अस्पताल में घुसा पानी, परेशान मरीजों का हाल बेहाल, जिम्मेदार नदारद
केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े
बिछुआ न्यूज़:- बिछुआ आदिवासी अंचल के हॉस्पिटल बिछुआ में आज 3/4 बजे बारिश शुरू हुई और जैसे तेज बारिश हुई तो 5 करोड कि लागत से बने अस्पताल ने अपनी पोल खोल दी मानो बिछुआ अस्पताल स्वीमीग पुल में तब्दील होता दिखाई दिया अस्पताल में पानी पानी हो चुका है मरीज एवं परिवार के लोगो को भारी दिक्कत हो रही है।अब देखना ये है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि कि कुंभकर्णी नींद खुलती हैं या वहीं पहले जैसी अव्यवस्था रहेगी। जिम्मेदार अफसरों के कानों में जु भी नहीं रेंगती आदिवासी बहुल होने का भरपूर फायदा उठाया जा रहा है ।
*इनका कहना है कि*
जब इस संबंध में बीएमओ से बात करना चाहे तो उनका मोबाइल बंद बताया गया है ।
डॉक्टर निलेश सिद्धाम
बीएमओ बिछुआ
Tags
स्वास्थ्य समाचार