रोहित हत्याकांड का जल्द खुलासा न होने पर धरने पर बैठेगा काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच- राजेश महेश्वरी
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। रोहित जायसवाल गोलीकाण्ड को देखते जनपद का व्यापारी असुरक्षित महसूस करने लगा है। कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने कहा व्यपारी सुरक्षा को लेकर सरकार के बड़े बड़े दावे करती है ,परंतु सुलतानपुर में व्यापारी सुरक्षित नहीं है जिले के सारे व्यापारी और व्यापारी संगठन गुप्तारगंज, कूरेभार के रोहित जायसवाल गोलीकाण्ड प्रकरण को लेकर आक्रोशित है। मंच के महामंत्री राजेश महेश्वरी ने कहा अतिशीघ्र प्रकरण का खुलासा और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जनपद के प्रत्येक व्यापारी और समस्त व्यापारी संगठन धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।
Tags
अपराध समाचार