सातवीं बार पंकज चौधरी के सिर पर बंधा जीत का सेहरा, गठबंधन नहीं तोड़ पाया भाजपा का किला
महाराजगंज। लोकसभा 63 में भाजपा के काद्यावर नेता वह वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का दबदबा कायम रहा, मतगणना के पहले चरण से ही आगे निकले पंकज चौधरी, आखिरी चरण तक बढ़त बनाए रखें, मतगणना के मध्य में भाजपा प्रत्याशी व गठबंधन प्रत्याशी के बीच पांच हजार तक का ही फासला बना रहा, मतगणना के उतार-चढ़ाव से भाजपा वह गठबंधन दोनों दलों की धड़कनें बढ़ती रही, आखिरकार पंकज चौधरी ने दूसरी बार सजातीय प्रत्याशी को हराकर सातवीं बार जीत का सेहरा बांधा, बिगत चुनाव में पौने तीन लाख के बड़े और ऐतिहासिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले पंकज चौधरी को इस बार काफी मशक्कत करनी पड़ी, वही इस बार पंकज चौधरी 35451 मतों से विजई हुए, सातवीं बार जीत दिलाने के बाद जनपद को मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का तोहफा मिल सकता है, बसपा की पूरी लड़ाई में मुकाबला से बाहर रही, इस दौरान जीत के बाद भाजपा समर्थक पनियारा अध्यक्ष उमेश चंद जायसवाल, जिला महामंत्री बबलू यादव,अरविंद पासवान, सभासद राजू पाल,राम जगत पासवान आदि भाजपा कार्यकर्ता लोग गुलाल उड़ाते भागड़े पर नाच कर खुशी का इजहार कर रहे थे।
Tags
चुनाव समाचार