एलटी लाइन के पोल के स्टे के स्पर्श से धान की रोपाई कर रहे किसान की दर्दनाक मौत
महाराजगंज- पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंसूरगंज में खेत में धान की रोपाई कर रहे किसान की एलटी लाइन के पोल के स्टेग के स्पर्श में आने से मौत हो गई, पति को बचाने गई पत्नी भी करंट के चपेट में आकर झुलस गई, दोनों को आनंद-फानन में एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियारा लाया गया, घायल पत्नी का इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पत्नी का इलाज चल रहा है, बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत रामपुर निवासी 55 वर्षी जगदीश निषाद पुत्र गोविंद मंसूरगंज में 20 डेसिमल खेत बटाई पर लिया था, जिसकी शनिवार को खेत में रूपाई कर रहा था, खेत के किनारे बिजली के पोल के संपर्क में आगया
बताया जा रहा है जिससे उसे करंट लग गया, घटना को देखकर पत्नी शारदा उसे बचाने गई, तो वह भी करंट की चपेट में आ गई, घटना के बाद गांव वालों ने तत्काल बिजली कटवाई और परिवार वालों ने पीएचसी पनियरा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया, और पत्नी शारदा का इलाज चल रहा है, मृतक जगदीश निषाद के दो पुत्र विष्णु और गणेश है, घटना के के समय विष्णु घर पर था जबकि गणेश बाहर कमाने गया था वही संबंध में पूछे जाने पर परिहार थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि सौ को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, महिला का इलाज पनियारा स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है,
Tags
विविध समाचार