सत्थिन सरकारी राशन की दुकान में घटतौली का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, कोटेदार की मनमानी का दंश झेल रहे ग्रामीण
केएमबी खुर्शीद अहमद
बाजार शुक्ल, अमेठी। न्याय पंचायत सत्थिन के उचित दर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदार कोटेदार रईस अहमद (सोनू) घटतोली, अभद्र व्यवहार टीका टिप्पणी मारपीट की घटना की शिकायत तहसील मुख्यालय मुसाफिरखाना से लेकर जिला मुख्यालय डीएसओ अमेठी तक से की गई पर ढाक के दो पात की कहावत चरितार्थ होती रही। शासन प्रशासन के कान पे जूं तक नहीं रेंगी, आपको बताते चलें कोटेदार की मनमानी पर अंकुश लगाना तो अलग बात कोई प्रशासनिक अधिकारी सुनने को तैयार नहीं। इसी बीच इसकी शिकायतकर्ताओं द्वारा खाद्य आयुक्त मंडल अयोध्या डीसी केएल तिवारी से की गई। 8.12.2019 को डीसी के एल तिवारी द्वारा ग्राम सभा सत्थिन प्राइमरी पाठशाला शाह मारू में जांच की गई, जिसमे कई सारी समस्याये जैसे रेट से ज्यादा पैसे लेना, घटतोली, वाद विवाद बदतमीजी करना घोर अपराधिक आरोप सिद्ध हुए। इन्ही अनिमियताओं को देखते हुए ग्रामसभा सत्थिन की सरकारी उचित सस्ते गल्ले की दुकान को निलंबित किया गया। तीन माह बाद उचित दर विक्रेता रईस अहमद (सोनू) व डीएसओ अमेठी क्षेत्र पूर्ति निरीक्षक जितेंद्र कुमार प्रजापति के द्वारा मोटी रकम लेकर व फर्जी बयान हल्फी लगाकर कोटा बहाल कर दिया गया। इससे कोटेदार रईस अहमद का मनोबल बढ़ता गया और आए दिन आम जनता से अभद्र व्यवहार व घटतोली बढ़ती गई। शिकायतकर्ताओं के राशन कार्ड पूर्ति निरीक्षक मुसाफिरखाना जितेंद्र कुमार प्रजापति द्वारा सत्थिन न्याय पंचायत से तकरीबन सात आठ किलोमीटर दूर ग्राम सभा पारा में अटैच कर दिया गया जिससे आम जन मानस को राशन के लिय दूर जाने को मजबूर किया गया, जिन्हे राशन पाना टेढ़ी खीर के समान नज़र आने लगा। आए दिन शिकायत कर्ता शिकायत करते रहे पर कोटेदार रईस अहमद के खिलाफ कार्यवाई तो दूर की बात इसके एवज में अधिकरी कर्मचारी मोटी रकम वसूलते और कमाइ करते रहे। शिकायत कर्ताओ द्वारा थक हारकर हाईकोर्ट की शरण में जाने को बाध्य किया गया। तत्पश्चात खाद युक्त मंडल अयोध्या डीसी द्वारा गठित जांच टीम द्वारा RO बाराबंकी आनंद कुमार व नामित टीम द्वारा 19.06.2024 को ग्रामसभा में आकर बिना शिकायतकर्ताओं को सूचित किए अपनी मनमानी कोटेदार को साथ लेकर कागजी करवाई पूर्ण की जा रही थी। जब शिकायतकर्ताओं को मालूम हुआ तो प्रधान प्रतिनिधि सोहराब खान मौके पर पहुंचे और आपत्ति करने के उपरांत कोटेदार व उनके दबंग साथियों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि को जान से मारने की और मरवा देने की धमकी और मारपीट पर उतारू हो गए। प्रधान प्रतिनिधि सोहराब खान द्वारा एसएचओ बाजार शुक्ल तनूजपाल जी को स्थित से अवगत कराया गया। पुलिस के संरक्षण में शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए गए, अब देखने वाली बात यह होगी की शिकायतकर्ताओं को न्याय मिलता है या परिणाम फिर वही ढांक के दो पात।
Tags
अपराध समाचार