हिन्दुस्तान की उन्नति करना है तो पंचायती राज को करना होगा मजबूत: सांसद किशोरी लाल शर्मा

हिन्दुस्तान की उन्नति करना है तो पंचायती राज को करना होगा मजबूत: सांसद किशोरी लाल शर्मा

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर- अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा बल्दीराय ब्लाक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में शामिल हुए।बैठक को संबोधित करते हुए सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि हिन्दुस्तान की उन्नति करना है तो पंचायती राज को मजबूत करना होगा। क्योंकि पंचायती राज एक ऐसा विभाग है जिसमें जनता का प्रधान व बीडीसी से सीधा जुड़ाव होता है। उन्होंने कहा हमारा देश गांव में बसता है। भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा हम बहुत बड़े-बड़े हाइवे बना दें अगर गांव का विकास नहीं होता है तो विकास के कोई मायने नहीं हैं। गांव अगर विकसित हो जाएंगे तो आम आदमी गांव में रहना पसंद करेगा। शहरों पर जो बोझ रहा है वो इसलिए रहता है कि ग्राम सभाओं में हमारी उन्नति नहीं है। उन्होंने कहा बल्दीराय मैं पहले भी आता रहा हूं लेकिन आज सांसद बनने के बाद पहली बार आया हूं। वही पत्रकारों द्वारा पेपर लीक के मुद्दे पर किए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पेपर लीक यहां के नवजवान की जिंदगी बर्बाद करने की बात है। क्योंकि एक ही पेपर लीक नहीं हो रहा है। केवल नीट की बात नहीं है। और भी पेपर लीक हो रहा है। उन्होने कहा बच्चा तैयारी करता है तब तक पेपर लीक हो जाता है और फिर उसकी उम्र निकल जाती है। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने की।बैठक में मनरेगा योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पंचम आयोग योजना,सभी प्रकार के पेंशन,कृषि रक्षा,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन,प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण,पशुपालन,स्वच्छ भारत मिशन,शिक्षा विभाग से संचालित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह,सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र सिंह,पूर्व कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह,ब्लाक प्रमुख शाहगढ़ सदाशिव,नायब तहसीलदार गुलाब सिंह,चिकित्सा प्रभारी डॉ. रमेश यादव,सीडीपीओ राजवती सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जावेद आलम,खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह,थानाध्यक्ष आर.बी सुमन,सदस्य जिला पंचायत नरेश चन्द्र उपाध्याय दीपू,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,प्रधान मोहम्मद सम्मू,प्रधान देवेंद्र सिंह,एपीओ स्मिता सिंह,श्याम प्रीत समस्त बीडीसी व सचिव मौजूद रहे।संचालन एडीओ आईएसबी शिवकुमार ने किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال