जमीनी विवाद में खून के प्यासे एक ही परिवार के आधा दर्जन घायल जबकि एक की मौत
सुल्तानपुर। जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव में चचेरे भाइयों में पुराने जमीनी विवाद में दोनो लोगों में मामूली कहा सुनी से बात शुरू हुई और देखते देखते लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी, मामला इस कदर बढ़ गया कि एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया अन्य घायलों का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना के संदर्भ में स्थानीय थाने के पुलिस को ग्राम वासियों ने सूचित किया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष दोस्तपुर राम आशीष उपाध्याय लाव लश्कर के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर कर घायलों को अस्पताल भेजवाया और बताया कि दोनो परिवारों में जमीनी विवाद काफी समय से चल रहा था, जिसमें यह अप्रिय घटना हो गई। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, बाकी तहरीर मिलने पर शेष विधिक कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी।मारपीट में एक पक्ष से आत्माराम (40) उसकी पत्नी आरती (35) घायल हुए तो दूसरे पक्ष से हौसिला (40) किरन (22) पुत्री हौसिला,रेनू (17) पुत्री हौसिला को चोटे आई। सभी घायलों को पुलिस लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर आई। जहां से कुछ लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतक की पत्नी घटना में घायल हुई है। वही दूसरे पक्ष से भी तीन लोग घायल हुए जिसमें एक को गंभीर चोटे आई हैं। उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
Tags
अपराध समाचार