कोतवाली देहात पुलिस ने पकड़ी आम के हरे पेड़ों की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर व ट्राली
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत जुडारा ग्राम सभा में कांटे जा रहे आम के हरे भरे पेड़ बिना अनुमति के काटे जा रहे आम के हरे पेड़ को काटकर ले जाते टैक्ट्रर-ट्राली समेत चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आम के हरे पेड़ों की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेते हुए पुछा ताछ करने पर पता चला की ठेकेदार के द्वारा आम काटा जा रहा है।शुक्रवार को सुबह से ही जुडारा ग्राम सभा में हरे पेड़ों की कटान जोरों पर चल रही थी जहां वन विभाग से लेकर पुलिस की भी भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे थे।जहां सुबह पकड़ी गई इस ट्रैक्टर-ट्राली में उस समय खुलासा हुआ, जब ठेकेदार ने पुलिस को परमीशन नहीं दिखा पाया और कोतवाली देहात पुलिस को पेडी देने की बात करते रहे। पर पुलिस ने एक ना सुनी और ड्राइवर समेत ट्रेक्टर ट्राली को लेकर पुलिस थाने लेकर चली गईं। जबकि यह आम के पेड़ कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत जुडारा ग्राम सभा से काटकर ले जाए जा रहे थे। वही पर ठेकेदार का कहना है कि पुलिस व वन विभाग को पेड़ी देकर में लकड़ी कटवाता हूं। थाने में जितने पुलिस कर्मी है सबको पैसा नहीं दे पाऊंगा। पेड़ी देने के वावजूद पुलिस कर्मियों ने मेरी लकड़ी से लदी ट्रेक्टर ट्राली व ड्राइवर को पकड़ कर कोतवाली देहात लेकर चले गए।
Tags
अपराध समाचार