एबीवीपी कुशभवनपुर चलायेगी परिसर चलो रथ यात्रा

एबीवीपी कुशभवनपुर चलायेगी परिसर चलो रथ यात्रा

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। अभाविप कुशभवनपुर जिला इस वर्ष पांच तहसीलो के चौदह खण्डो के सोलह नगरो में कुल 66 परिषरों में इक्कीस हजार एक सौ तेइस सदस्य बनाने का कार्य करेगी साथ ही साथ शैक्षिक परिसरो में विद्यार्थियों के अधिक से अधिक संख्या में ले जाने हेतु परिषर चलो अभियान चलाएगी।
  प्रान्त सह मंत्री शुभेन्द्र ने कहा कि कोरोना कॉल के बाद से शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई कोरोना कॉल के बाद से कैंपस में छात्रों का जाना कम हो गया और ऑनलाइन कोचिंग का माया जाल पुरे भारत पे फैल गया, जिस कैंपस से हमारी शिक्षा पद्धति हमारे संस्कार को और समाज में हमारी एक अलग प्रतिष्ठा बनाने का कार्य करती थी। विद्यार्थियों के कैम्पस न आने से कही न कही कैम्पस सभ्यता खत्म होती जा रही है। इसी को पुनः शुरु करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रथ यात्रा के माध्यम से परिसर चलो अभियान का एक बड़ा संकल्प लेके निकली है। विभाग छात्रा प्रमुख प्रतिमा ने कहा कि परिसर चलो अभियान से हम प्रत्येक गावों में व नगरों में रथ के माध्यम से व पत्रक वितरण करके लोगो को अपने बच्चों को परिसरो में पुनः भेजनें के लिए प्रेरित किया जायेगा।
जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने कहा कि हम सभी कुशभवनपुर के कार्यकर्त्ता आने वाले 2 जुलाई को अमेठी से आ रही रथ यात्रा का स्वागत हम सभी धम्मौर के हनुमत इंटर कॉलेज में करेंगे उसके बाद संगोष्ठी का आयोजन होगा फिर यात्रा 11:00 बजे सुलतानपुर नगर में प्रवेश करेगी और नगर भ्रमण व पत्र वितरण का कार्यक्रम रहेगा फिर यह यात्रा 3:00 बजे लम्भुआ के लिए प्रस्थान करेगी और वहाँ पर जनचौपाल लगाएंगे फिर यात्रा 6:00 कादीपुर के लिए प्रस्थान करेगी और वहाँ पर रात्रि चौपाल लगा कर लोगों के बीच में परिसर चलो अभियान के महत्व को बताएगी और फिर वही पर रात्रि विश्राम करेगी और पुनः 3 जुलाई को सुबह ग्राम सभा के लोगो के साथ योग करके यह यात्रा जौनपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।। इस अवसर पर अभाविप कुशभवनपुर विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश , विभाग संयोजक शिवम्, जिला सह संयोजक विपुल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूद्र प्रताप, प्रदेश कार्यकारिणी प्रीति, जिला छात्रा प्रमुख फरहीन, कीर्ति, काजल, आस्था सुमित,हेमंत, हर्ष, अभय, आनंद कृष्ण,सौम्य, आकर्ष, सत्यम, शुभम, राहुल, विधान, अमन राठौर, अमन वर्मा, कुलदीप आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال