पहली ही बारिश नहीं झेल पाई सीओ कार्यालय की बाउंड्रीवाल, छत में भी आई दरार
केएमबी संवाददाता
बल्दीराय,सुल्तानपुर। बल्दीराय पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यालय बनने की वर्षों से चल रही कवायद समाप्त हो गई थी। शासन से 60 लाख रुपए की सौगात मिलने पर कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल निर्माण कार्य शुरू कर क्षेत्राधिकारी कार्यालय को अंतिम रूप दे चुका था।बलदीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहुरावां स्थित मुसाफिरखाना-देवरा मार्ग के बहुरावा बाजार में खाली पड़ी सरकारी जमीन गाटा संख्या 1624 मि. व 1626मि. को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के लिए अधिकृत किया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर उक्त जमीन को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के नाम से हस्तांतरित की गई।क्षेत्राधिकारी कार्यालय बनने में मानकों की अनदेखी की गई। छत से पानी टपक रहा है। पहली ही बरसात में बाउंड्रीवाल गिर गई। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में धांधली व अनियमितता बरती गई है।तहसीलदार अरविंद तिवारी ने कहा कि विभागीय जांच कराई जाएगी।दोषी मिलने पर कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्यवाही की जायगी।सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने कहा कि सीओ कार्यालय के बाउंड्रीवाल गिरने की सूचना मिली है।पुलिस टीम के साथ निरीक्षण किया जायेगा।जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियो को दी जायेगी।
Tags
विविध समाचार