बहुचर्चित आलोक कोरी हत्याकांड: दोस्त ने ही शराब पिलाकर गला रेत किया सर तन से जुदा

बहुचर्चित आलोक कोरी हत्याकांड: दोस्त ने ही शराब पिलाकर गला रेत किया सर तन से जुदा

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। आशनाई के चक्कर में दोस्त ने आलोक कोरी हत्याकांड को अंजाम दिया। पहले खूब पिलाई शराब फिर रेत दिया दोस्त का गला, आलोक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया। मामला धम्मौर थानाक्षेत्र के सोमनाभार बिकना गांव का है। कोतवाली नगर के अफलेपुर निवासी हत्यारोपी संदीप कोरी की मार्च माह के आसपास विवाह हुआ। चंद माह की ब्याही एक बहू की सुसराल पहुंचते ही पड़ोस के एक युवक से आशनाई हो गई। पति को पता चला तो उसने दोस्त को समझाया लेकिन बदले में धमकी मिली तो वह दोस्त के ही खून का प्यासा हो गया। वह दोस्त को बाइक पर बैठाकर बाजार पहुंचा। शराब खरीदी थोड़ी दूर पर दुकान से चाकू खरीदा और फिर सुनसान जगह पर पार्टी किया। जब दोस्त नशे में झूमने लगा तो ईंट से कूचकर हड्डियां तोड़ दी और फिर गला रेतकर मौत की नींद सुला दिया। अपने कबूलनामे में उसने बताया कि मृतक आलोक और उसकी पत्नी का अवैध संबंध हो गया। उसने आलोक को मना किया पर वो माना नहीं। बल्कि धमकी देने लगा। आरोपी की इस बात को सुनकर आलोक की मां ने कहा तुम एक बार बताते कि चाची-चाचा मना कर दो तो हम उसे समझा लेते। घटना के दिन संदीप आलोक को अपनी बाइक पर बैठाकर धम्मौर बाजार लेकर गया। वहां एक अन्य व्यक्ति भी बाजार में मिला। उसे लेकर संदीप ने बाजार से शराब और चाकू खरीदा। फिर खेत में ले जाकर पहले तीनों ने शराब पी। जब आलोक नशे में डूब गया तो पहले ईंट से उसके सिर पर हमला बोला। हाथ तोड़ा और प्राइवेट पार्ट को जख्मी किया। अंत में जब आलोक बेसुध होकर मरणासन्न स्थिति में आ गया तो चाकू से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। परिवार वालों का कहना है कि इसे जेल से बाहर न आने दिया जाए बल्कि इसको फांसी दिलाए। पुलिस ने हत्यारोपी संदीप निवासी अफलेपुर व उसके साथी शिव प्रसाद निवासी सोमनाभार थाना धम्मौर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। वहीं आईजी अयोध्या ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है। अफलेपुर निवासी आलोक रविवार 4 बजे शाम तक घर पर था। उसके बाद कॉल आने पर वो बहन सरिता को यह बताकर गया कि वो उस एजेंसी पर जा रहा है जहां वो काम करता है। रात बीत गई और वो घर नहीं लौटा। अगले दिन उसका शव धम्मौर के बिकना में खेत में पाया गया। उसका सिर धड़ से अलग था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भिजवाया। जहां सिर में चोटे, हाथ फ्रैक्चर व प्राइवेट पार्ट में चोट पाई गई। उसे शराब भी पिलाया गया था। मंगलवार को लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर शव रखकर परिजनों ने तीन घंटे प्रदर्शन किया। एक्टिव हुई पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال