एबीवीपी ने नीट परीक्षा में धांधली के खिलाफ खोला मोर्चा
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट परीक्षा के रिज़ल्ट में हुई धांधली में विरोध प्रदर्शन किया गया।एबीवीपी काशी प्रान्त सह मंत्री सुभेंद्र वीर सिंह ने कहा की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट परीक्षा परिणाम में जो धांधली हुई है उसकी जांच सीबीआई करे और ये कैसे हो सकता एक ही सेंटर पर ही क्रमश: रोल नंबर वाले 8 विधार्थी टॉप कर जा रहे है और 67 विद्यार्थी टॉप कर रहे है । कहीं न कहीं एन टी ए की लापरवाही जरूर है ।
एबीवीपी के प्रान्त कार्य समिति सदस्य शिवम् दूबे ने कहा एन टी ए प्रशासन के दुर्भाग्यपूर्ण रवैए से आम छात्र छात्रों का डॉक्टर बनने का सपना सपना ही रह जा रहा है विद्यार्थी परिषद भारत सरकार से यह मांग करती है कि इस विषय की सीबीआई जांच हो। राणा प्रताप पी जी कॉलेज इकाई अध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने कहा कि नीट की परीक्षा 5 मई को आयोजित हुई थी और इसका रिजल्ट 4 जून को आया जिसमे 67 विधार्थी प्रथम स्थान पर रहे जिन्होंने 720 में से पूरे 720 अंक अर्जित किए। जिसमे से 44 स्टूडेंट ने ग्रेस मार्क की मदद से टॉप किया है। हम सभी की एन टी ए से यहीं मांग है की जो ग्रेस मार्क दिए गए है उसका फॉर्मूला क्या है? और कितने विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क दिए गए है उसको भी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी सार्वजनिक करे । एबीवीपी जिला सयोजक रितिक द्विवेदी ने कहा एन टी ए की दलाली नहीं चलेंगी और नीट परीक्षा परिणाम में जो भी गलतियां हुई उसको सुधार कर फिर से एन टी ए परिणाम घोषित करे ।आभविप कुशभवनपुर सीबीआई जांच की मांग करती है तथा सरकार से कहना चाहती कि परीक्षा में हो रही गड़बड़ियों को देखते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो और इसपे कठोर कानून बनें ताकि भविष्य में युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो और उनका भविष्य उज्ज्वल हो।एबीवीपी नगर मंत्री आदर्श शुक्ला जी ने कहा की एन टी ए नीट की परीक्षा रद्द करके पुन: उसे पारदर्शी तरीके से आयोजित कराए और परिणाम भी जल्द से जल्द घोषित करे। एबीवीपी के राहुल और शुभम ने भी इसका विरोध करते हुए कहा की एन टी ए विद्यार्थियों के जिंदगी के साथ खेलवाढ़ न करे और नीट की परीक्षा रद्द करके पुन: आयोजित करे । इस अवसर पर विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश, सत्यम त्रिपाठी,तेजश्व पाण्डेय, रूद्र प्रताप, सौरभ पाठक, देवेंद्र तिवारी, देवेश, नीरज, शुभम, सत्यम त्रिपाठी, शिवांश, विशाल, अमन राठौर, आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार