किसानों और ग्रामीणजनों के लिए वरदान बना अमृत सरोवर तालाब
केएमबी श्रावण कामड़े छिन्दवाड़ा जिले के बिछुआ विकासखंड की ग्राम पंचायत खमरिया माल में करीब 14 लाख रूपये की लागत से बना अमृत सरोवर तालाब किसानों और ग्रामीणजनों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस तालाब के बन जाने से आस-पास की 15 से 20 एकड़ जमीन सिंचित हो गई है। पहले यहाँ के किसान सोयाबीन या मक्के की एक ही फसल ले पाते थे, लेकिन अमृत सरोवर तालाब बन जाने से 10 से अधिक किसान अब यहाँ तीन से चार फसल ले रहें हैं। अमृत सरोवर बन जाने से ग्राम पंचायत खमरिया माल में सब्जियों का उत्पादन भी होने लगा है, इससे किसानों की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ हो रही है। साथ ही आम ग्रामीणों को निस्तार के लिए व गांव के पशु-पक्षियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है। ओडा भगड़ा नाला में सिंगारदीप में बने इस अमृत सरोवर तालाब में चार हजार 176 मानव दिवस रोजगार भी सृजित हुआ।
Tags
विविध समाचार