प्रथम प्रयास में ही आईआरएस बन सृष्टि सिंह ने किया जनपद का नाम रोशन
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। आज एक बार फिर जनपद की बिटिया ने जनपद का नाम पूरे देश में प्रथम प्रयास में ही आईआरएस बन रोशन किया है। बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही यूपीएससी का रिजल्ट निकला था, जिसमें कुछ कैंडीडेट्स का रिजल्ट किन्ही कारणवश रुका हुआ था, जो अब क्लियर हो गया, जिसके तहत कुमारी सृष्टि सिंह पुत्री आलोक सिंह निवासी लोहरामऊ ने अपने प्रथम प्रयास में ही आई आर एस बन अपने परिवार व जनपद का मान बढ़ाया है।
जैसे ही यह खबर परिवार को मिली पूरे लोहरामऊ क्षेत्र के साथ हित मित्र एवं जनपद में खुशी का माहौल बन गया।
बिटिया ने अपने प्रथम प्रयास में ही आईआरएस बन जनपद का नाम रोशन किया,इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा जो की आलोक सिंह के परम मित्र हैं उन्होंने बताया की बिटिया शुरू से ही बहुत ही मेधावी छात्रा रही है आज उसने प्रथम प्रयास में ही आए आर एस बन परिवार के साथ पूरे जनपद का नाम रोशन कर दिया है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही उनके व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों द्वारा बिटिया सृष्टि सिंह को जनपद का नाम रोशन करने हेतु सम्मानित किया जाएगा।
Tags
शिक्षा समाचार