बड़े मंगलवार व स्मृति पर भंडारे का आयोजन
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जेष्ठ के बड़े मंगलवार व परम पूज्य स्व. श्री गंगाधर सिंह जी की प्रथम स्मृति के उपलक्ष्य में परिजन व ग्राम वासियों के द्वारा श्री पहलवानवीर बाबा मन्दिर दिखौली पर सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्रथम स्मृति पर पहलवानवीर बाबा स्थित प्रतीमा पर परिवारजनों द्वारा माल्यार्पण कर उनको याद किया। और कहा कि स्व. श्री गंगाधर सिंह जी समाज के प्रति सदैव समर्पित रहते थे। क्षेत्र के लोगों ने साथ प्रतीमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Tags
विविध समाचार