अमेठी। जिले के देवी पाटन रायपुर फुलवारी से जुडा है, भाजपा नेता राजेश कुमार अग्रहरि द्वारा शासन के अनुमति के बाद प्रा0पा0देवी पाटन दितीय रायपुर फुलवारी जिला अमेठी को गोद लिया गया था , भाजपा नेता राजेश कुमार अग्रहरि द्वारा स्कूल प्रांगण मे बिना अनुमति के अपने माता पिता की प्रतिमा लगवाई है जो कि शासनादेश संख्या 112/68-2-2019-200 (48)/2018 का उल्लंघन भाजपा नेता द्वारा किया जा रहा है , जिसको लेकर शासन प्रशासन मौन है , जिसकी शिकायत त्रिपुरारी पाण्डेय द्वारा कई बार किया गया लेकिन शासन प्रशासन के कान मे जू तक नही रेंगी , इस संबंध मे बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की तो उनके द्वारा बताया गया की ऊपर के अधिकारियो से बातचीत कर के उचित कार्रवाई करेंगे , त्रिपुरारी पाण्डेय द्वारा आमरण अनशन जारी है ,उसके बाद भी अमेठी का शासन प्रशासन मौन है