पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह "सोनू" जिला कारागार से हुए रिहा, समर्थकों का भारी हुजूम
सुल्तानपुर। पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू सुल्तानपुर कारागार से हुए रिहा,समर्थकों का भारी हुजूम जेल से गभड़िया तक मौजूद। जेल से रिहा होने के बाद सोनू सिंह बोले पहले भी दोषी नही था अब भी दोषी नही,न्यायपालिका पर पूरा भरोसा। सोनू सिंह ने कहा कि जिस मामले में सज़ा हुई उसमे पूरी तरह निर्दोष,राजनीतिक प्रतिद्वंद्वीता के सवाल पर जवाब नही दिया, चन्द्रभद्र सिंह सोनू को लोकसभा चुनाव के बाद जाना पड़ा था जेल, आज हुई है रिहाई।
Tags
अपराध समाचार