आबकारी महकमें की छापेमारी में अवैध शराब कारोबारियों पर बङी कार्यवाही
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के कुशल नेतृत्व में सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक मय स्टाफ साकेत कुमार राय प्रधान आबकारी सिपाही,शशि प्रकाश गुप्ता,अरविंद कुमार वर्मा,मोहम्मद इरफान व संजय कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 लंभुआ एवं सुश्री नेहा श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र पंचम बल्दीराय के साथ ग्राम बल्लीपुर थाना कोतवाली नगर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान जनपद 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, 02 अवैध शराब कारोबार करने वालो के ऊपर अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की गई। आबकारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह ने बताया की लोस चुनाव से पहले अवैध शराब के कारोबार करने वालो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है,आबकारी विभाग को लगातार कामयाबी भी मिल रही है,आगे भी अभियान चलता रहेगा,बताते चले की आबकारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे है,पैर में समस्या होने के कारण स्लीपर से काम चला रहे है,बावजूद इसके काम के प्रति लापरवाही बिल्कुल नही चाहते,तभी तो वो ऐसी हालत में भी प्रवर्तन की कार्रवाई निरंतर जारी रख रख रहे है।
Tags
अपराध समाचार