तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर। जिले के अमर चौराहे पर बेकाबू स्कार्पियो चालक में बाइक सवार दंपति को टक्कर मारकर दिया। जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी गई। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शवों को कब्जे में लिया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार सुल्तानपुर की ओर से जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो यूपी 44 के 4406 डिवाइडर पारकर बाई ओर से सुल्तानपुर की ओर जा रहे मोटरसाइकिल के ऊपर जा गिरी। मौके पर ही पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही साइकिल सवार एक बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया जिसको ट्रैफिक पुलिस जिप्सी द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा। नगर कोतवाली क्षेत्र के अमहट चौराहा स्थित अयान हॉस्पिटल के सामने दुर्घटना हुई।
Tags
विविध समाचार