अयोध्या ......
केएमबी ऋतिक मिश्र
समीक्षा के दौरान दो मंत्रियों की मौजूदगी में महंत राजूदास द्वारा प्रशासन पर पूर्व में लगाये गये हार के आरोप के कारण जिलाधिकारी नाराज होकर समीक्षा बैठक से वापस लौटे तथा नाराजगी इतनी कि राजूदास की सुरक्षा तत्काल हटाई गई !
उपरोक्त घटनाक्रम बताता है प्रदेश व केंद्र सरकार ने जिलाधकारी सामने घुटने टेक दिए अपने कार्यकर्ता का सम्मान बचाने में !
एक नजर में राजूदास द्वारा प्रशासन पर पूर्व में कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के संबंध लगाये गए आरोप दो मंत्रियों की मौजूदगी में सही सावित हो गए !