अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पर्यावरण पार्क में विशिष्ट एवं आमजन ने किया योगाभ्यास
सुल्तानपुर। जनपद के पर्यावरण पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशिष्ट जनों के साथ आमजन ने योगाभ्यास कर योग के महत्व का संदेश दिया। पर्यावरण पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी कल से ही जोरों पर चल रही थी। योगाभ्यास के लिए पर्यावरण पार्क में टेंट व मैट की व्यवस्था की गई थी। लोगों की सुविधा के लिए पानी का टैंकर बाहर खड़ा खङा था। इस अवसर पर राज्य मंत्री सतीश शर्मा, कमिश्नर अयोध्या गौरव दयाल, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व अन्य अधिकारी और विशिष्ट जनों ने योगाभ्यास किया।
Tags
विविध समाचार