सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विश्व योग दिवस पर किया गया योगाभ्यास
बांदा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिन शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केनपथ बांदा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम को विद्यालय के योग प्रशिक्षक आचार्य श्री घनश्याम शुक्ल ने कराया। विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख आचार्य राम प्रताप मिश्र ने सभी प्रकार के आसन ,प्राणायम तथा सूर्य नमस्कार कराकर साथ ही साथ उनके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु,आचार्यां बहिनें,अनेक छात्र तथा सेवक जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम कल्याण मंत्र के साथ संपन्न हुआ।
Tags
विविध समाचार