नीट यूजी परीक्षा में NTA का बड़ा फैसला, ग्रेस मार्क्स लिये जायेंगे वापस, 8 जुलाई को फिर होगी सुनवाई
नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छिड़े विवाद के बीच खुद को फंसता देख NTA ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि 1563 छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स को वापस लिया जा रहा है। अब इन सभी लोगों का स्कोरकार्ड बिना ग्रेसमार्क्स के ही दिखेगा और उसके आधार पर ही मेरिट तैयार होगी। इसके अलावा यदि ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्र दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं तो वह 23 जून को एग्जाम में बैठ सकते हैं। Physicswala के अलख पांडेय के वकील ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि ग्रेस मार्क्स देना उचित नहीं है। कोर्ट ने उनकी याचिका पर NTA को नोटिस जारी किया है। अब 8जुलाई को इस पर फिर सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति विक्रमनाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की अवकाशकालीन पीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है।
Tags
शिक्षा समाचार