संजय गांधी अस्पताल हृदय रोगी शिविर में 108 मरीजों का किया गया परीक्षण
अमेठी। मुंशीगंज कस्बा स्थित संजय गांधी अस्पताल में हृदय रोग से संबंधित आयोजित निशुल्क शिविर मे108 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। सभी लोगों का जांच परीक्षण किया गया परीक्षण के बाद सभी को निर्धारित समय व तिथि पर उपचार के लिए बुलाया गया। हृदय रोग के चिकित्सक डा दीपक कुमार के नेतृत्व मरीजों का ईसीजी, ईसीएचओ' एक्स रे, एंजियोग्राफी आदि की जांच की गई। डा दीपक कुमार ने बताया कि कैम्प में आए हुए सभी मरीजों की जांच कराई गई। सभी को निर्धारित तिथि पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया की अवधेश नारायन सहित एक दर्जन से अधिक मरीजों का उपचार भी किया गया।