विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

मछुवा कल्याण संस्थान" द्वारा मृतक जगदेव निषाद क़े आश्रितो को प्रदान की गयी 16000₹ की तत्कालिक आर्थिक मदद।

मछुवा कल्याण संस्थान" द्वारा मृतक जगदेव निषाद क़े आश्रितो को प्रदान की गयी 16000₹ की तत्कालिक आर्थिक मदद।
दुःख की घड़ी में जहाँ जनप्रतिनिधियों ने फेरा मुँह वहीं मछुवा कल्याण संस्थान बना सहारा।

आज मंगलवार को मछुवा कल्याण संस्थान सुलतानपुर का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद क़े नेतृत्त्व में ग्राम पंचायत मायंग वि.ख.धनपत गंज "जगदेव निषाद" क़े आश्रित पत्नी व बच्चों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर दुःख में शामिल हुआl
मृतक जगदेव निषाद की आश्रित पत्नी को मछुवा कल्याण संस्थान द्वारा संग्रह की गयी तत्कालिक 16000₹ की आर्थिक मदद सौंपी गयी l

घटना वृतांत:

निर्वतमान प्रधान रामदेव की तहरीर क़े अनुशार दिनांक 28.06.2024 को समय लगभग 3:30 बजे दिन में निर्वतमान प्रधान क़े भाई जगदेव निषाद अपने मित्र विनय यादव सुत रामफेर यादव साकिन गोविन्दा तिवारी का पुरवा मायंग थाना धनपतगंज जिला सुलतानपुर के साथ सुपर स्पेलेण्डर से सुलतानपुर शहर से वापस आ रहा थे कि कटका से मायंक रोड पर महिलो तिराहा से 500 मीटर पहले सुनसान स्थान पर पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने जान बूझकर जोर दार टक्कर मार दी थी जिसमें वे गंभीररूप से घायल हो गये थे,जिला अस्पताल से रिफर होने क़े बाद  लखनऊ में इलाज क़े दौरान उनका निधन हो गयी था l
राजीव निषाद नीरसहिया ने बताया कि मछुआ कल्याण संस्थान जिले का एक मात्र ऐसा संगठन है जो मछुआ समुदाय में सभी के सुख दुःख में शामिल होता है समुदाय के सभी लोगों से अपील है कि संस्थान से जुड़कर एक दूसरे के सुख दुःख में शामिल हो
उक्त शोक संतावनात्मक भेंट क़े समय श्री योगेश कुमार निषाद अध्यक्ष, संतोष निषाद उपाध्यक्ष प्रधान प्रतिनिधि कबरी, अनिल निषाद कोषाध्यक्ष, डॉ प्रमोद निषाद लाला का पुरवा, राजीव निषाद नीरसहिया, सुनील निषाद सेक्टर संयोजक भाजपा बलुआ, जगरूप निषाद भोयें, शिवशंकर निषाद मायंग , राहुल निषाद मायंग आदि लोग मौजूद रहे
आदि उपस्थित रहे l
तत्कालिक आर्थिक संग्रह में निम्लिखित समाज सेवी बुद्धजीवी एवं नेतागण शामिल रहे l

*A1. सहयोगियों में रामदयाल निषाद मदनपुर देवरार 2100₹ की रही अग्रणी भूमिका l*
1.रामसतन निषाद  भोयें 500₹
2.फलजीत निषाद 1000₹
3.योगेश निषाद भोये 1000₹
4.राममूर्ति निषाद सलाहपुर 500₹
5.सुनील निषाद सेक्टर संयोजक भाजपा बलुआ 200₹
6.शिवशंकर निषाद मायंग 200₹
7.अनिल निषाद भोयें 500 ₹
8.संतोष कुमार निषाद प्रधान प्रतिनिधि कबरी500रू
9.वृन्र्दा प्रसाद निषाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवाड 500₹
10.विवेक कुमार निषाद बरासिन 100₹
11.शुभम निषाद (न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, नोएडा) 200₹
12.हरिश्चचन्र्द निषाद (प्रबंधक श्रीराम शिक्षण संस्थान सैदपुर) 500₹
13.कृष्णा कुमार निषाद 100₹
14. डॉ राम सरन निषाद LIC अभिकर्ता मायंग 500₹
15.विजय कुमार निषाद LIC 500₹
16.संजय कुमार निषाद देवाढ़ 200₹
17.सुरेश निषाद विनायकपुर राजापुर ₹500
18.डाक्टर प्रमोद निषाद क्लीनिक लाला का पुरवा भण्डारा परसरामपुरा 500₹
19.डाक्टर प्रदीप निषाद वजूपुर वर्तमान प्रयागराज 200₹
20.सतनाम निषाद बरासिन 1000₹
21.राजकुमार निषाद भोयें 500₹
22.कार्तिकराम निषाद भोयें 200₹
23.हरीलाल निषाद सैदपुर 200₹
24.सुनील कुमार निषाद करौंदिया 100₹
25.विजय कुमार निषाद भोयें 100₹
26.डाक्टर वृजेश निषाद वल्लीपुर 200₹
27.राजवंत निषाद सेमरघाट 100₹
28.विपिन निषाद खैरहा 500₹
29.विनोद निषाद मौघाडा 200₹
30.सत्यम निषाद बहाउद्दीनपुर 200₹
31.अलोक कुमार निषाद नीरसहिया 500₹
32.संदीप निषाद भण्डरा परसरामपुर 500₹
33.रमेश निषाद निषाद कांस्ट्रक्शन गोलाघाट सुल्तानपुर 500₹
34.राजीव निषाद (RTO) सुल्तानपुर 500₹
35.तुलसीराम निषाद सराय कल्यान कादीपुर 500₹
36.सुनील निषाद बदरूद्दीनपुर 200₹
37.संदीप निषाद जौनपुर 200₹
38.राकेश निषाद (जिला संयोजक मोस्ट कंल्याण संस्थान) 150₹
39.नरेन्र्द निषाद सहगौली 100₹
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال