उन्नाव सड़क हादसे में डबल डेकर बस हुई चकनाचूर, 18 लोगों की दर्दनाक मौत
उन्नाव। बुधवार की सुबह तड़के हुए सड़क हादसे में 18 लोगों की जान चली गई। हादसा हाइवे पर डबल डेकर बस और दूध के टैंकर में टक्कर के बाद हुआ। टक्कर इतना भीषण था कि डबल डेकर बस के परखच्चे उड़ गए। जहां हादसा हुआ, उस जगह लाशों का अंबार लग गया। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर लोगों की रूह कांप गई। चारों तरफ बड़ा भयावह मंजर है। राहत-बचाव कार्य में लगे लोग भी भीषण हादसे से अचंभित हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है जहां पर कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
Tags
विविध समाचार